Heavy Rain Alert: गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में आगामी दिनों में बारिश और ठंड की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 23 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।  इसके साथ ही उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड और घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश

विशेष रूप से 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश या बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है।

पंजाब में हल्की बारिश

पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ-साथ देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड और घने कोहरे का प्रभाव भी बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 19 से 22 दिसंबर के दौरान घना कोहरा छा सकता है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भी 19 से 21 दिसंबर के दौरान सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News