Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे भारी बारिश मचाएगी तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून का मौसम अपने चरम पर रहा और कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई। मानसून के दौरान गर्मी से राहत मिली और कई इलाकों में बारिश का मजा लोगों ने लिया। अब मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का चेतावनी जारी की है।

केरल में मौसम का हाल
मानसून के जाने के बाद भी केरल में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में केरल में तेज बारिश होने की संभावना है। लोगों को तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का सामना करना पड़ सकता है।


हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश
हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद मौसम शांत हो गया था। अब राज्य में फिर बारिश शुरू हो गई है। अगले 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का भी अलर्ट है।


अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज
IMD के मुताबिक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, माहे, अंडमान-निकोबार, यनम और रायलसीमा में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। इन राज्यों के लोगों को अचानक मौसम बदलने और बाढ़ जैसी परिस्थितियों के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है।


राजस्थान और दिल्ली में ठंड बढ़ेगी
राजस्थान और दिल्ली में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब इन क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में सुबह और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इस दौरान ठंड बढ़ने से लोगों को सर्दी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।


सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने सभी प्रभावित राज्यों के लोगों से भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान सतर्क रहने, बिजली और पेड़ों से दूर रहने और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News