Heavy Rain Alert: आज फिर से गरजेंगे बादल, इन 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी; 26 अगस्त तक...

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बीते कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार के नए नियम: 20 साल तक मान्य रहेगी पुरानी गाड़ियां, लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस के लिए देनी होगी इतनी भारी रकम

क्यों बदला मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून उत्तर दिशा में आगे बढ़ गया है, जिससे इसकी सक्रियता बढ़ी है। इसी वजह से आने वाले पांच दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी।

22 अगस्त को किन जिलों में भारी बारिश?

आज (22 अगस्त) को गोरखपुर से वाराणसी तक के 38 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (आकाशीय बिजली) की भी चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें - पंजाबी सिनेमा के कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट बना चर्चा का विषय, देख फैंस की आंखों में आए आंसू

किन जिलों में येलो अलर्ट?

प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, आगरा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाकी जिलों का हाल

शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, इटावा, बागपत, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर और शामली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, एटा, मैनपुरी और कासगंज में हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।

कब तक चलेगा बारिश का दौर?

मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में भारी बरसात होगी। वहीं, 26 और 27 अगस्त तक भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।

सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक और वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News