Heavy Rain Alert: 7-8 दिसंबर को होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में इस बार मानसून शानदार रहा और कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। मानसून लौटने के बाद भी कई इलाकों में बरसात जारी है। अब मौसम का रुख एक बार फिर बदल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 और 8 दिसंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश का मौस

हिमाचल में मानसून के बाद बारिश काफी कम हो गई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - सुनहरा मौका! सिर्फ 1 रुपये में सरकार यहां दे रही है जमीन... डेडलाइन खत्म होने से पहले कर लें आवेदन

केरल का मौसम

केरल में मानसून के बाद भी अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 7 से 8 दिसंबर तक केरल में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अलर्ट

इन दोनों राज्यों में IMD ने भारी बारिश के साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम बदलने से ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।

दक्षिण भारत के कई राज्य प्रभावित

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कराईकल, माहे, यनम और रायलसीमा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

दिल्ली और राजस्थान का मौसम

दिल्ली और राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है। IMD का कहना है कि 7 और 8 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आएगी। कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छा सकता है जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। IMD ने सभी प्रभावित राज्यों में लोगों को मौसम अपडेट पर नजर रखने और सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - जोखिम में है निजी जानकारी... सिर्फ फोन नंबर डालते ही ये वेबसाइट बता रही नाम-पता-लोकेशन सब कुछ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News