गोवा में ''लू'' का कहर, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा में लू चलने के कारण बृहस्पतिवार को विद्यालय ने दोपहर 12 बजे ही छुट्टी कर दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। राज्य के शिक्षा निदेशक शैलेष सिनाई जिंगडे द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक लू चलना अभी और एक दिन जारी रहेगी, जिसके कारण शुक्रवार को भी स्कूलों में दोपहर 12 बजे छुट्टी कर दी जाएगी।

मौसम विभाग की गोवा वेधशाला ने बताया, ‘‘पूर्वा हवाओं के तेज होने, आसमान साफ होने और समुद्री हवाओं के प्रवाह में देरी के कारण गोवा में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है। इस कारणों से क्षेत्र में 8 और 9 मार्च को लू चलने जैसी स्थिति होगी।'' मौसम विभाग ने कहा, ‘‘11 मार्च के बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News