BCCI की तरफ से कोहली को मिलती है इतनी मोटी सैलरी, क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पड़ेगा असर?

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी कमाई पर फिलहाल कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। करोड़ों की कमाई करने वाले विराट बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी टॉप ग्रेड में शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि टेस्ट से संन्यास के बाद उनकी बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी पर क्या बदलाव आएगा।

7 करोड़ की सालाना सैलरी और मैच फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह उनकी A+ ग्रेड की फिक्स सैलरी है। इसके अलावा जब वह एक टेस्ट मैच खेलते हैं तो उन्हें 15 लाख रुपये की मैच फीस भी दी जाती है। बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटता है:

  • A+ ग्रेड: 7 करोड़ रुपये सालाना
  • A ग्रेड: 5 करोड़ रुपये सालाना
  • B ग्रेड: 3 करोड़ रुपये सालाना
  • C ग्रेड: 1 करोड़ रुपये सालाना

विराट कोहली फिलहाल बीसीसीआई की A+ ग्रेड लिस्ट में बने हुए हैं। उन्होंने बीते दिनों T20I से भी संन्यास ले लिया था। अन्य फॉर्मेट के लिए उनकी मैच फीस इस प्रकार है:

  • वनडे मैच: 6 लाख रुपये
  • T20I मैच: 3 लाख रुपये

 

यह भी पढ़ें: Airtel के करोड़ों ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब PhonePe और Paytm पर नहीं मिलेगा सस्ता रिचार्ज

 

टेस्ट संन्यास से सैलरी पर सीधा असर नहीं

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी मैच फीस में तो निश्चित तौर पर कमी आएगी क्योंकि अब वह टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सालाना सैलरी (7 करोड़ रुपये) पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा जब तक वह बीसीसीआई की A+ कैटेगरी में बने रहते हैं।

ग्रेड में बदलाव का हो सकता है असर

भले ही अभी उनकी सालाना सैलरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करता है। अगर विराट भविष्य में सिर्फ एक या दो फॉर्मेट (वनडे और आईपीएल) खेलते हैं तो बीसीसीआई उन्हें A+ ग्रेड से A ग्रेड में डाल सकता है। ऐसा होने पर उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये से घटकर 5 करोड़ रुपये हो सकती है।

ब्रांड वैल्यू पर फिलहाल नहीं कोई खास फर्क

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पर फिलहाल कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है। वह अभी भी सोशल मीडिया और विज्ञापन की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। इसके अलावा, वह आईपीएल, वनडे और टी20 जैसे बड़े मंचों पर सक्रिय रहेंगे, जिससे उनकी लोकप्रियता का ग्राफ अभी भी ऊंचा बना रहेगा। इसलिए, ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली उनकी कमाई पर तत्काल कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News