स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 73 जिलों में 100 से ज्यादा मामले, 11 राज्यों में केंद्रीय टीम तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जुलाई में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा से अब तक कोविड-19 के लगभग 73.4 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि भारत के 55 जिलों में 13 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए कोविड-19 संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 प्रबंधन में समर्थन करने के लिए असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर सहित 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात किया गया है। सरकार ने बताया कि देश के कई हिस्सों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है। विश्व स्तर पर, कोविड-19 की तीसरी लहर देखी जा रही है और हमें यह सुनिश्चित करने के प्रयास करने होंगे कि भारत में ऐसा न हो।

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 2020 मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़ों का नए सिरे से मिलान करने के बाद दैनिक मृतक संख्या में यह उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, देश में 118 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम 31,443 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,05,819 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News