Rain Alert: 8, 9, 10, 11 व 12 मई तक बारिश का अलर्ट, इस राज्य के 60 जिलों में आंधी और वज्रपात की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, तो दूसरी ओर मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।
12 मई तक लगातार अलर्ट मोड पर रहेगा यूपी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 12 मई तक राज्य के कई जिलों में खराब मौसम का असर बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के चलते चक्रवाती परिसंचरण बना है, जिससे अगले चार दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है।
कई जिलों में येलो अलर्ट, कुछ इलाकों में ग्रीन जोन
8 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 और 10 मई को पूर्वी यूपी में मौसम थोड़ा शुष्क रहने की संभावना है, जिसे ग्रीन जोन में रखा गया है। लेकिन 11 और 12 मई को फिर से आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
इन जिलों में रहेगा ज्यादा खतरा
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत कुल 30 से ज्यादा जिलों में भारी आंधी और बारिश की संभावना है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बहराइच में 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।
सावधानी ही सुरक्षा
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित जगहों पर शरण लें। बिजली गिरने और तेज हवा से जानमाल का नुकसान न हो, इसके लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।