Maharashtra Politics: ''83 साल के हो गए, कब रिटायर होंगे? अब हमें आशीर्वाद दीजिए''...शरद पवार पर बोले अजित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा बुधवार को मुंबई में बुलाई गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की बैठक में पार्टी के 53 में से कम से कम 35 विधायक शामिल हुए। सूत्रों ने दावा किया कि यह संख्या और बढ़ेगी। राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे ने मुंबई में बैठक स्थल पर अजित पवार का स्वागत किया। इस दौरान  उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं। शरद पवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा शरद पवार 83 के हो गए हैं, भाजपा में नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाते हैं। अब हमें मौका दीजिए, हम राकांपा को आगे लेकर जाना चाहते हैं।

 

अजित ने कहा कि भाजपा 2014 में नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की वजह से ही सत्ता में आई, राकांपा ने कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद 2004 में मुख्यमंत्री पद हासिल करने का अवसर खो दिया। साथ ही अजित ने स्पष्ट कहा कि मैं जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के वास्ते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। अजित ने कहा कि क्या आप कभी रुकने वाले हैं? आपने कहा कि मैं (शरद पवार) इस्तीफा दे रहा हूं, मैं एक समिति बनाता हूं इसमें सभी मुखिया बैठे और सुप्रिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

 

अजित ने कहा कि  अगर आपको अपना इस्तीफा वापस लेना था तो दिया ही क्यों, क्या हम राज्य नहीं चला सकते?, हमें भी मौका मिले। महाराष्ट्र विधानमंडल के पूर्व प्रधान सचिव अनंत कलसे ने कहा कि अजित पवार को अयोग्यता से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। राकांपा के प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई अलग अलग बैठकों से कुछ घंटे पहले दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवासों के बाहर एकत्र हो गई।

 

अजित पवार के आवास के बाहर राकांपा के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘हम दादा (अजित पवार) के कट्टर समर्थक हैं। हम बारामती से आए हैं।'' विधायक अनिल पाटिल ने दावा किया कि पार्टी के 53 में से 40 विधायक अजित पवार के समर्थन में हैं। अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ सहित नौ विधायकों की बगावत के चलते रविवार को पार्टी के टूटने के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक है। दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News