आतंकी हमले के बाद पाक के रक्षा मंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- हम 30 साल से ये गंदा काम करते आ रहे
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देने और आतंकियों को पैसा देने का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 30 साल तक अमेरिका और ब्रिटेन के लिए "यह गंदा काम" किया है।
लश्कर-ए-तैयबा पर ख्वाजा आसिफ का दावा
भारत के साथ युद्ध की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा अब खत्म हो चुका है। उन्होंने माना कि अतीत में इस आतंकी संगठन के पाकिस्तान से कुछ संबंध थे, लेकिन अब यह संगठन मौजूद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लश्कर से निकले किसी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है, तो यह भारत की साजिश हो सकती है।
आतंकवाद को समर्थन देने की बात कबूली
बातचीत में जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और पैसा देने का लंबा इतिहास रहा है, तो उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, "हमने तीन दशकों तक संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन के लिए यह गंदा काम किया है। यह हमारी गलती थी और इससे हमें नुकसान हुआ है।"
अपनी गलती को सही ठहराने की कोशिश
ख्वाजा आसिफ ने अपनी गलती को यह कहकर सही ठहराने की कोशिश की कि अगर पाकिस्तान सोवियत संघ के खिलाफ अफगानिस्तान में शामिल नहीं होता या 9/11 के बाद अमेरिका का साथ नहीं देता, तो उस पर कोई उंगली नहीं उठाता।
भारत पर लगाया साजिश का आरोप
ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले को भारत की साजिश बताया और कहा कि उनकी एजेंसियों का मानना है कि यह काम भारत ने ही किया है। बड़े देश इस क्षेत्र में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए पाकिस्तान को दोष देना आसान समझते हैं।
अतीत में अमेरिका पर लगाए आरोप
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 80 के दशक में जब पाकिस्तान सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिका के लिए लड़ रहा था, तो आज के "आतंकवादी" वाशिंगटन में मेहमाननवाजी का आनंद ले रहे थे। उन्होंने 9/11 के बाद भी अमेरिका पर आतंकियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा से निकले टीआरएफ नामक आतंकी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी।