भारत ने रोका पानी तो बिलबिलाया पाकिस्तान, कहा- 'अब हम भी करेंगे पलटवार'

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले जिसमें 27 भारतीय पर्यटकों की जान चली गई के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर दौड़ रही है। मोदी सरकार ने इस कायराना हरकत का कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं: 

➤ अटारी बॉर्डर बंद करना 
➤ सिंधु नदी समझौते को निलंबित करना 
➤ पाकिस्तानियों को देश से निकालना
➤ राजनयिकों की संख्या कम करना 
➤ पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करना

भारत के इन सख्त कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने अब गीदड़ भभकियां देना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान की 'धमकियों' का पुलिंदा

भारत सरकार की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी (NSC) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी हुक्मरानों ने अपनी बौखलाहट और धमकियों का प्रदर्शन किया।

 

 

 

विदेश मंत्री इशाक डार ने दहाड़ते हुए कहा कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान पलटवार के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सिंधु नदी समझौते को रोकने को युद्ध की घोषणा बताते हुए शिमला समझौते को रद्द करने की धमकी भी दी।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेसिर-पैर की बात करते हुए कहा कि उनकी एजेंसियों को सूचना मिली है कि भारत पाकिस्तानी नागरिकों को मारने की साजिश रच सकता है। उन्होंने धमकी दी कि अगर ऐसा हुआ तो भारत के नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

सूचना मंत्री अट्टा तरार ने अपनी सरकार की काल्पनिक ताकत का बखान करते हुए कहा कि भारत ने सिर्फ धमकियां दी हैं जबकि पाकिस्तान ने जो फैसले लिए हैं वह भारत को दोगुना और कड़ा जवाब है। उन्होंने भारत के खिलाफ "आखिरी हद" तक जाने की धमकी भी दी।

PunjabKesari

 

 

पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही उसने अपना हवाई क्षेत्र भारत के लिए बंद करने की धमकी दी है। अब भारत पाकिस्तान के हवाई या सड़क रास्ते से होते हुए किसी तीसरे देश में न तो व्यापार कर सकेगा और न ही यात्रा कर सकेगा। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को तुरंत बंद कर दिया है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान ने भारत को शिमला समझौता स्थगित करने की भी धमकी दी है।

भारत द्वारा अटारी बॉर्डर बंद किए जाने के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने का फरमान सुना दिया गया है। पाकिस्तान ने सार्क वीजा भी रद्द कर दिए हैं और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के राजनयिकों की संख्या घटाकर सिर्फ 30 कर दी है।

फिलहाल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों और पाकिस्तान की इन खोखली धमकियों से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है। अब देखना यह है कि भारत इन गीदड़ भभकियों का क्या जवाब देता है और इस तनावपूर्ण स्थिति का क्या परिणाम होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News