HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका....FD खातों पर अब नही मिलेगा इतना ब्याज
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: HDFC बैंक ने अपने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने 19 अप्रैल 2025 से अपने सावधि जमा (FD) खातों पर ब्याज दरों में 50 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती की है। यह बदलाव उन एफडी पर लागू होगा, जिनकी राशि 3 करोड़ रुपये से कम है। इस कदम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में की गई कटौती से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि इससे पहले बैंक ने बचत खाते की ब्याज दर भी 25 आधार अंकों घटाई थी।
अब किस दर पर मिलेगा ब्याज?
नई दरों के मुताबिक, अब सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 3% से लेकर 7.10% तक रहेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.55% तक का ब्याज मिलेगा।
HDFC बैंक ने विभिन्न एफडी शर्तों के लिए ब्याज दरों में कटौती की है:
-
15 महीने से लेकर 18 महीने की अवधि तक की एफडी के लिए 5 आधार अंकों की कमी की गई है, अब यह दर 7.05% हो गई है।
-
18 महीने से 21 महीने की FD में 20 आधार अंकों की कटौती के साथ यह अब 7.05% हो गई है।
-
21 महीने से 2 साल तक की FD में 30 आधार अंकों की कटौती हुई है, और अब यह दर 6.70% है।
-
2 वर्ष 1 दिन से लेकर 3 वर्ष की FD पर 10 आधार अंकों की कमी हुई है, अब ब्याज दर 6.90% हो गई है।
-
3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष तक की FD में 25 आधार अंकों की कटौती हुई है, जिससे यह अब 6.75% हो गई है।
-
5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर अब 50 आधार अंकों की कटौती हुई है, और यह दर 6.50% हो गई है।
किसकी दरों में नहीं हुआ बदलाव?
HDFC क ने 1 वर्ष की FD पर कोई बदलाव नहीं किया है। इस पर आम नागरिकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, 15 से 18 महीने की अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक 7.55% ब्याज मिलेगा।