FD निवेशकों को झटका! इस बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, 400 दिन वाली स्पेशल स्कीम भी की बंद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपने या आपके घर में किसी ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर रखा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इसके अलावा, बैंक ने एक लोकप्रिय 400 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम को भी बंद कर दिया है, जिस पर पहले 7.30% ब्याज मिल रहा था। नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं। यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है, जिसके चलते बैंकों ने लोन सस्ता करने के साथ-साथ एफडी पर मिलने वाले रिटर्न में भी कमी करनी शुरू कर दी है।
FD की ब्याज दरों में कहां-कहां कटौती हुई?
91 से 179 दिन की एफडी
इस छोटी अवधि की एफडी स्कीम पर अब आपको मिलेगा 4.25% ब्याज, जो पहले 4.50% था। यानी 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की सीधी कटौती।
180 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी
यहां भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी हुई है। अब ब्याज दर घटकर 5.75% हो गई है, जबकि पहले यह 6.00% थी।
1 साल की एफडी
इस अवधि में ब्याज दर 7.00% से घटाकर 6.80% कर दी गई है—यानि 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती।
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD
इस श्रेणी में सबसे कम बदलाव किया गया है—सिर्फ 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती। अब ब्याज दर 6.75% रह गई है, जो पहले 6.80% थी।
400 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम भी बंद
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी चर्चित 400 दिनों की एफडी योजना को भी बंद कर दिया है, जिस पर निवेशकों को अब तक 7.30% का आकर्षक ब्याज मिल रहा था। यह स्कीम खासकर उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय थी जो तय समय में अच्छा रिटर्न चाहते थे।
अन्य बैंकों ने भी घटाईं दरें
बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने कर्ज की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य बैंक भी इस राह पर चल सकते हैं।