SBI दे रहा है गारंटी! महिलाओं के नाम से FD कराने पर मिलेगा ये बड़ा फायदा, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपनी पत्नी या किसी महिला सदस्य के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) महिलाओं के नाम पर की गई एफडी पर गारंटीड रिटर्न दे रहा है। खास बात ये है कि बैंक 2 साल की अवधि वाली FD पर पूरे 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यानी सिर्फ 2 लाख रुपये जमा करने पर 2 साल में करीब 30 हजार रुपये का पक्का फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल।

घर की फाइनेंस मिनिस्टर होती हैं महिलाएं

भारतीय समाज में आज भी महिलाएं घर की आर्थिक रूप से बड़ी भूमिका निभाती हैं। बचत, निवेश और खर्चों का संतुलन संभालने में उनकी भूमिका अहम होती है। ऐसे में अगर पत्नी के नाम से 2 लाख रुपये की एफडी कराई जाए तो यह न सिर्फ सुरक्षित फाइनेंशियल प्लानिंग होगी बल्कि भविष्य के लिए भी मजबूत कदम माना जाएगा।

SBI की एफडी स्कीम क्या कहती है?

भारतीय स्टेट बैंक वर्तमान में 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

  • सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 7.00 प्रतिशत

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर: 7.50 प्रतिशत
    एफडी की सबसे खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से फिक्स और गारंटीड होता है।

2 लाख रुपये की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के नाम पर एसबीआई में 2 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करता है और उसे 2 साल के लिए जमा करता है तो:

  • ब्याज दर: 7.00% प्रति वर्ष

  • कुल मैच्योरिटी राशि: ₹2,29,776

  • कुल ब्याज: ₹29,776

यह एक तय और सुरक्षित आय होती है जिसमें बाज़ार की उठापटक का कोई असर नहीं होता।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है अतिरिक्त फायदा

अगर एफडी किसी ऐसी महिला के नाम से कराई जाती है जिसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है तो उसे 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। ऐसे में मैच्योरिटी पर रकम और ज्यादा होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक शानदार सेविंग्स विकल्प है।

 एफडी के और क्या फायदे हैं?

  • पूरी तरह सुरक्षित निवेश

  • गैर-बाजार आधारित गारंटीड रिटर्न

  • टैक्स बचत का विकल्प (80C के तहत)

  • लोन की सुविधा एफडी के बदले में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News