SBI और HDFC के बाद अब ICICI बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अब ICICI बैंक भी उन बैंकों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले SBI और HDFC बैंक भी इसी तरह की कटौती कर चुके हैं। यह बदलाव भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद सामने आया है। नई ब्याज दरें 17 अप्रैल 2027 से लागू हो गई हैं।

सेविंग अकाउंट पर अब मिलेगा कम ब्याज

अगर आपका सेविंग अकाउंट ICICI बैंक में है, तो अब आपको पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा, जिन खातों में ₹50 लाख से कम राशि है, उन पर अब सालाना ब्याज दर 2.75% होगी (पहले 3% थी)। वहीं जिन खातों में ₹50 लाख या उससे अधिक जमा है, उन पर ब्याज दर 3.25% कर दी गई है (पहले 3.5% थी)।

FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) की ब्याज दरों में भी बदलाव

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी कटौती की है। अब सामान्य ग्राहकों को FD पर 3% से 7.05% तक का ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिलेगा।

कुछ प्रमुख उदाहरण

30–45 दिन की FD: अब सामान्य ग्राहकों को 3% ब्याज मिलेगा (पहले 3.5%)

61–90 दिन की FD: अब ब्याज दर 4.25% होगी (पहले 4.5%)

15–18 महीने की FD: अब 6.8% ब्याज मिलेगा (पहले 7.25%)

18 महीने से 2 साल की FD: ब्याज दर घटकर 7.05% हो गई है (पहले 7.25%)

वरिष्ठ नागरिकों को थोड़ा अधिक लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों की तुलना में थोड़ी अधिक रखी गई हैं। उदाहरण के लिए...

7–29 दिन की FD: 3.5% ब्याज

46–60 दिन और 61–90 दिन: 4.75% ब्याज

91–184 दिन: 5.25% ब्याज

185–270 दिन: 6.25% ब्याज

कुछ FD पर बढ़ी भी है ब्याज दर

2 साल 1 दिन से 5 साल तक की FD

सामान्य ग्राहक: 6.9%

वरिष्ठ नागरिक: 7.40%

5 साल 1 दिन से 10 साल तक की FD

सामान्य ग्राहक: 6.8%

वरिष्ठ नागरिक: 7.30%

5 साल की टैक्स-सेविंग FD

सामान्य ग्राहक: 6.9%

वरिष्ठ नागरिक: 7.40%

RBI की नीतियों का असर

ICICI बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई ये कटौती RBI की मौद्रिक नीति के चलते हुई है, जो वर्तमान में ब्याज दरों को नीचे लाने की दिशा में काम कर रहा है। इसका असर अब सीधे तौर पर बैंकों की डिपॉजिट स्कीम्स पर दिखने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News