SBI का अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा, FD में 3 लाख के निवेश पर मिलेंगे 4,34,984 रुपये
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के हैं और अपने पैसों को सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न भी देना चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती हैं। बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है, जिससे उनकी बचत और भी मजबूत हो जाती है।
SBI अलग-अलग अवधि के लिए एफडी योजनाएं उपलब्ध कराता है – 7 दिन से लेकर 10 साल तक। आइए जानते हैं कि किन योजनाओं पर कितना ब्याज मिल रहा है और आपके निवेश पर कितनी मैच्योरिटी राशि बनती है:
1 साल की एफडी – बढ़िया रिटर्न, कम अवधि
अगर आप सिर्फ एक साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो एसबीआई सीनियर सिटीजन को 7.30% की ब्याज दर दे रहा है। इस स्कीम में:
-
₹3 लाख का निवेश ➜ ₹3,22,507
-
₹6 लाख का निवेश ➜ ₹6,45,014
-
₹9 लाख का निवेश ➜ ₹9,67,521
3 साल की एफडी – मिड टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प
तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई 7.25% ब्याज दे रहा है। इस एफडी प्लान में:
-
₹3 लाख ➜ ₹3,72,164
-
₹6 लाख ➜ ₹7,44,328
-
₹9 लाख ➜ ₹11,16,492
5 साल की एफडी – लंबी अवधि के लिए दमदार रिटर्न
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो 5 साल की एफडी सबसे फायदे का सौदा हो सकती है। SBI इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दे रहा है:
-
₹3 लाख ➜ ₹4,34,984
-
₹6 लाख ➜ ₹8,69,969
-
₹9 लाख ➜ ₹13,04,953
एफडी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध
अगर आपको अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ती है, तो आप अपनी एफडी को तोड़े बिना उस पर लोन भी ले सकते हैं। बैंक एफडी राशि के 90% तक का लोन ऑफर करता है। ध्यान रहे कि लोन पर ब्याज दर एफडी की ब्याज दर से थोड़ी अधिक होती है, लेकिन यह सुविधा आपको बेहतर वित्तीय लचीलापन देती है।
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी न सिर्फ एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, बल्कि इसमें मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में भी मदद करता है। अगर आप स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो SBI की एफडी योजनाएं एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती हैं।