Fixed Deposit: सरकारी बैंक ने शुरू की 444 दिनों की स्पेशल FD स्कीम, बंपर ब्याज का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एक प्रमुख सरकारी बैंक ने 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बंपर ब्याज दर का ऐलान किया है। इस नई ब्याज दर से अब निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकेगा।

दरअसल,  बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की नई FD स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती है। इस बैंक ने हाल ही में एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है, जिसमें निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का ऑफर दिया जा रहा है।

‘BoB स्क्वेयर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ के नाम से शुरू की गई इस स्कीम की अवधि 444 दिन रखी गई है, जो खासतौर पर उन निवेशकों के लिए डिजाइन की गई है जो फिक्स रिटर्न की तलाश में हैं। इस स्कीम में आम नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग-अलग ब्याज दरें तय की गई हैं।
-जहां आम नागरिकों के लिए 7.15% सालाना ब्याज दर है।
-वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% और 80 साल से ऊपर के निवेशकों (सुपर सीनियर सिटीजन्स) को 7.75% ब्याज मिलेगा। 

खास बात यह है कि अगर आप नॉन कॉलेबल डिपॉजिट का विकल्प चुनते हैं, तो ब्याज दरें और भी आकर्षक हो जाती हैं। इस विकल्प में आम नागरिकों को 7.20%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.80% सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस स्कीम को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया है, जिससे ग्राहक किसी भी ब्रांच या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इसे खोल सकते हैं। यही नहीं, नए ग्राहक भी वीडियो KYC के माध्यम से इसे ऑनलाइन खोल सकते हैं, बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के। अगर आप अपनी बचत को एक स्थिर और आकर्षक रिटर्न देने वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नई एफडी स्कीम को एक बार जरूर देखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News