बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM मोदी को लिखा पत्र , कहा-शुक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 03:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश  की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया। हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘मैं यूक्रेन के सुमी ओब्लास्ट में फंसे भारतीयों के साथ कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने और निकालने में समर्थन और सहायता देने के लिए आपको और आपकी सरकार को अपना हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करने के लिए लिखती हूं।’

 

इस संबंध में आपकी सरकार जो तहे दिल से सहयोग कर रही है, वह अद्वितीय और स्थायी संबंधों का एक वसीयतनामा है जिसका हमारे दोनों देश सालों से आनंद ले रहे हैं। उन्होंने देश के पहले प्रधान मंत्री शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर पिछले साल पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘पिछले सालों में सभी स्तरों पर सार्थक जुड़ाव के माध्यम से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया गया है।’उन्होंने होली की बधाई भी दी और विश्वास जताया कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News