सीजफायर बाद पाक ने भारत के समक्ष रखा नया प्रस्ताव, PM शहबाज ने दुनिया को कहा शुक्रिया, 11 मई ''धन्यवाद दिवस'' किया घोषित
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 07:00 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच शनिवार रात राष्ट्र को संबोधित किया और कश्मीर, जल समझौता जैसे पुराने मुद्दों के समाधान के लिए "शांतिपूर्ण वार्ता" का रास्ता अपनाने की वकालत की। शरीफ ने कहा कि बीते चार दिनों में पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं और समूचे राजनीतिक नेतृत्व ने एकता और परिपक्वता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने गठबंधन सहयोगियों और विपक्षी दलों का इस ‘संवेदनशील समय’ में साथ देने के लिए आभार जताया।
सहमति और संयम का दौर शुरू
भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जमीन, वायु और समुद्र तीनों मोर्चों पर सभी सैन्य गतिविधियाँ तत्काल रोकने पर सहमति जताई। शरीफ ने इसे क्षेत्रीय शांति के हित में एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयासों का सम्मान करते हुए जिम्मेदार रवैया अपनाया।
दुनिया को कहा धन्यवाद, चीन को बताया 'वफादार दोस्त'
शरीफ ने अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्किये, सऊदी अरब, कतर, यूएई और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन देशों के प्रयासों से तनाव को कम करने में मदद मिली। उन्होंने खासतौर पर चीन को "भरोसेमंद मित्र" कहते हुए कहा कि वह संकट की घड़ी में पूरी मजबूती से पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा।
'ऑपरेशन बुनयान-उन-मरसूस' को बताया सफलता
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने पाकिस्तान के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन बुनयान-उन-मरसूस’ को सफल करार देते हुए कहा कि भारतीय कार्रवाई का पेशेवर और माकूल जवाब दिया गया। उन्होंने इसे “देश की सुरक्षा और दृढ़ता की जीत” बताया।
भारत को पहलगाम हमले की जांच में शामिल होने का न्योता
शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की *“विश्वसनीय और पारदर्शी जांच” में शामिल होने की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने उस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी।
‘धन्यवाद दिवस’ की घोषणा
प्रधानमंत्री शरीफ ने ऐलान किया कि रविवार 11 मई को ‘ यौम-ए-तशक्कुर ’ यानी धन्यवाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने इसे सशस्त्र बलों की बहादुरी को समर्पित बताया और पूरे देश को “इस जीत के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करने” की अपील की।