हरियाणा मानवाधिकार आयोग निष्पक्ष तरीके से करता है काम

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 06:51 PM (IST)

 

चंडीगढ़,15 मई (अर्चना सेठी) हरियाणा मानव अधिकार आयोग एक ऑटोनोमस बॉडी है। बेशक आयोग का गठन हरियाणा सरकार द्बारा किया गया है लेकिन यह निष्पक्ष तरीके से मानवाधिकार हनन की शिकायतें सुनता भी है और उनका निवारण भी करता है। आयोग बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करता है। यह कहना है हरियाणा मानवाधिकार आयोग के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष दीप भाटिया का। सोमवार को दीप भाटिया ने कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। दीप भाटिया आयोग के सदस्य के तौर पर पहले से ही जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। भाटिया से पहले हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस.के.मितत्ल आयोग अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। 
 

 

पुरानी रिवायत को रखेंगे बरकरार
दीप भाटिया ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह आयोग के कार्य उसी तरह से करेंगे जिस तरह से जस्टिस वीरेंद्र जैन, जस्टिस एच.एस.भल्ला, जस्टिस एस.के.मित्तल आयोग को संभालते रहे हैं। भाटिया का कहना है कि आयोग खुद भी बहुत से मामलों में स्वत संज्ञान लेता है और लोगों की शिकायतों पर भी कार्रवाई करता है। आयोग का उद्देश्य यही है कि प्रदेश के किसी एक नागरिक के मानवाधिकारों का हनन ना हो सके। स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस कई विभागों के लोग न्याय के लिए आयोग का दरवाजा खटखटाते हैं। यहां तक की स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी आयोग से संपर्क करते हैं। आयोग मामलों की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार से सिफारिशें भी करता है और नीति निर्धारण के लिए सुझाव भी प्रदान करता है। 

 

 

आयोग की सिफारिश पर शुरु हुआ मुआवजा मिलना
दीप भाटिया का कहना है कि जेल कस्टडी में आत्महत्या करने वाले कैदी के परिवार को जेल विभाग द्बारा मुआवजा देने के बाबत सिफारिश भी हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने ही की थी। आयोग की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने ऐसे कैदियों के परिवारों को मुआवजा भी प्रदान किया है। जेल में बंद कैदियों के मानवाधिकारों का भी आयोग ख्याल रखता है, इसी वजह से आयोग जेलों के औचक निरीक्षण भी करता है और जेल प्रबंधन को जरूरत पडऩे पर सिफारिशें भी दी जाती हैं। भाटिया का कहना है कि साल भर में आयोग कार्यालय में 1500 के करीब शिकायतें पहुंचती हैं और उनमें सबसे ज्यादा संख्या पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायतों की होती हैं। 

 

 

कई महत्वपूर्ण पदों की संभाल चुके हैं कमान
ध्यान रहे दीप भाटिया हरियाणा स्पोट्र्स काउंसिल के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष और सरकार के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों की कमान संभाल चुके हैं। वे हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत का काम कर चुके हैं, केंद्र व हरियाणा सरकार के कई विभागों के लिए भी विभिन्न अदालतों में केस लड़ चुके हैं। दीप वकालत के साथ साथ शूटिंग, बैडंिमंटन, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News