गर्मियों से बचने के लिए सिर्फ 1000 रुपए में आया Mini AC

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मियों की चिलचिलाती धूप में ठंडक की तलाश हर किसी को रहती है। एसी खरीदना सबके बस की बात नहीं होती और कूलर भी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में जब मार्केट में सिर्फ 1000 रुपये में मिलने वाला Mini AC आता है तो लोग सोचने लगते हैं कि क्या ये सच में ठंडक देगा या सिर्फ दिखावे का जादू है? सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इसकी धूम है लेकिन क्या ये वाकई गर्मी से राहत दिला पाएगा या है सिर्फ एक छलावा? चलिए जानते हैं इस सस्ते Mini AC की पूरी सच्चाई — कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं और किन बातों से आपको रहना चाहिए सावधान।

क्या होता है Mini AC?

मिनी एसी दरअसल एक छोटा पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस होता है जिसे टेबल या बेड के पास रखा जा सकता है। इसे यूएसबी केबल से लैपटॉप, पावर बैंक या बिजली से जोड़ा जाता है।
ये डिवाइस मुख्यतः पंखा, वॉटर कंटेनर और ब्लोअर के कॉम्बिनेशन पर काम करता है। यानी यह हवा को पानी के संपर्क में लाकर थोड़ा ठंडा करने की कोशिश करता है।

1000 रुपए में एसी! क्या ये सही सौदा है?

बिलकुल नहीं! क्योंकि...

  1. ये "एसी" नहीं बल्कि एक कूलिंग फैन है
    असली एसी (Air Conditioner) हवा को ठंडा करने के लिए कंप्रेसर, गैस और कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है। लेकिन ये मिनी एसी सिर्फ हवा को गीला करके उसे थोड़ा ठंडा दिखाता है, जो सिर्फ कुछ इंच के दायरे में असर करता है।

  2. बिजली की खपत कम होती है, पर ठंडक भी उतनी ही कम मिलती है
    इसका यूएसबी पावर सपोर्ट इसे कम बिजली वाला डिवाइस बनाता है। लेकिन यही इसकी कमजोरी भी है — यह एक छोटे पर्सनल फैन से ज्यादा कुछ नहीं है।

  3. रूम या हॉल ठंडा करने का दावा झूठा है
    अगर कोई 1000 रुपए वाला मिनी एसी दावा करता है कि वह एक पूरा कमरा ठंडा कर सकता है, तो यह विज्ञापन भ्रमित करने वाला है। इसकी रेंज बहुत ही सीमित होती है।

Mini AC खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

  • ब्रांड और रेटिंग जरूर देखें

  • कूलिंग एरिया (Cooling Coverage) जरूर चेक करें

  • कस्टमर रिव्यू पढ़ना कभी न भूलें

  • अगर बहुत सस्ता है, तो शक करना जायज है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News