पूर्व DGP की हत्या मामले में खुलासा, आरोपी पत्नी ने फोन पर सर्च किए थे गर्दन काटने के तरीके
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने वारदात से करीब पांच दिन पहले गूगल पर सर्च किया था कि गर्दन की नस काटने से मौत कैसे होती है।
बता दें कि पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की रविवार को बेंगलुरु में हत्या कर दी गई। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से सना हुआ पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ओम प्रकाश के बेटे, कार्तिकेश की शिकायत पर उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार किया।
हत्या का तरीका और प्लानिंग
ओम प्रकाश उस दिन डाइनिंग टेबल पर मछली खा रहे थे, जब पल्लवी ने अचानक मिर्च पाउडर उन पर फेंका। पल्लवी ने उन्हें बंधक बना लिया और चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस की जांच से पता चला है कि पल्लवी ने पिछले कुछ दिनों में अपने फोन पर गर्दन काटने के तरीकों की खोज की थी। उसने खासतौर पर यह सर्च किया था कि कैसे गर्दन की नसें और रक्त वाहिकाएं कटने से व्यक्ति की मौत होती है।
पत्नी ने दोस्त को वीडियो काॅल कर कहा- मैंने राक्षस को मार दिया
पुलिस ने पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद, पल्लवी को घटना स्थल पर ले जाया गया, जहां उसने जांच अधिकारियों से कहा कि वह घरेलू हिंसा के कारण तंग आ चुकी थी। इसके बाद, उसने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई बार वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या के बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा, "मैंने राक्षस को मार दिया है।"
'मां एक सप्ताह से पिता को मारने की धमकी दे रही थी'
ओम प्रकाश के बेटे, कार्तिकेश ने शिकायत में बताया कि उनकी मां पल्लवी पिछले एक सप्ताह से पिता को मारने की धमकी दे रही थी। इस धमकी के कारण उनके पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि उनकी बहन कृति ने दबाव डालकर उन्हें घर वापस बुला लिया। घटना के समय, कार्तिकेश अपने दोस्त के साथ बाहर थे और जब उन्हें सूचना मिली, तो वे घर पहुंचे और देखा कि उनके पिता का शव खून से सना हुआ था। उनके पास एक टूटी बोतल और चाकू पड़ा था।
पल्लवी की मानसिक स्थिति
कुछ महीने पहले, पल्लवी ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन का रुख किया था, लेकिन जब उसकी शिकायत नहीं मानी गई, तो उसने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया। इसके अलावा, यह भी जानकारी मिली है कि पल्लवी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थी और वह सिज़ोफ्रेनिया की दवाइयां ले रही थी।
अंतिम संस्कार
ओम प्रकाश का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ बेंगलुरु में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार उनके बेटे कार्तिकेश ने किया।
ओम प्रकाश की पहचान
68 वर्षीय ओम प्रकाश बिहार के चंपारण जिले के निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। वह 1 मार्च 2015 को कर्नाटक पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किए गए थे।