AC Car: बार-बार AC ऑन-ऑफ करने से माइलेज में आती है गिरावट? जानिए कार AC चलाने का सही तरीका
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मियों में कार चलाना हो या ट्रैफिक में फंसना, बिना AC के सफर करना किसी सज़ा से कम नहीं लगता। ऐसे में लोग कार का एयर कंडीशनर चालू तो कर लेते हैं, लेकिन साथ ही मन में एक सवाल जरूर घूमता है—"क्या AC चलाने से कार की माइलेज घटती है?"
कई ड्राइवर हर कुछ मिनट में AC ऑन और ऑफ करते हैं, ये सोचकर कि इससे फ्यूल की बचत होगी। वहीं कुछ लोग AC को मीडियम या हाई पर चलाते हैं और मानते हैं कि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। तो आखिर सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं कि कार का AC कैसे काम करता है और इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ता है।
जब कार में एयर कंडीशनर को ऑन किया जाता है, तो उसका कंप्रेसर तुरंत एक्टिव हो जाता है। ये कंप्रेसर एक विशेष रेफ्रिजरेंट गैस को दबाव में लाता है, जिससे उसका तापमान कम होकर तरल में बदल जाता है। फिर ये ठंडा तरल गर्म हवा को सोखता है और ठंडी हवा बनाता है। यह पूरी प्रक्रिया कार के इंजन से जुड़ी होती है, क्योंकि कंप्रेसर को चलाने वाली बेल्ट इंजन से ही पावर लेती है। यही वजह है कि जब आप AC ऑन करते हैं, तो इंजन को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत में इजाफा हो सकता है।
RBI की इस Bank पर बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस रद्द कर बैंक को लगाया ताला, ग्राहकों के पैसे फंसे!
AC का इस्तेमाल कितना माइलेज पर असर डालता है
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि AC का इस्तेमाल माइलेज पर असर डालता है, लेकिन यह असर बहुत बड़ा नहीं होता—औसतन 5% से 7% तक की गिरावट देखी जा सकती है, खासकर जब लंबे समय तक AC लगातार चलता रहे। यानी अगर आपकी कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर देती है, तो AC ऑन रहने पर यह आंकड़ा करीब 18.5 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक गिर सकता है।
हालांकि माइलेज को संतुलित रखने के लिए कुछ आसान उपाय भी अपनाए जा सकते हैं। जैसे, कार में जब तापमान एक स्थिर और ठंडा स्तर तक पहुंच जाए, तब AC को कुछ देर के लिए बंद कर देना अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे ना सिर्फ माइलेज में सुधार होगा, बल्कि कंप्रेसर को भी आराम मिलेगा जिससे उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।
AC का सही इस्तेमाल
AC का सही इस्तेमाल सिर्फ फ्यूल सेविंग ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी जरूरी है। बहुत तेज ठंडी हवा लंबे समय तक लेना सांस या सिरदर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। अगर कार में सफर शुरू करने से पहले ही आप AC की सर्विस करवा लें या फिल्टर साफ करवा दें, तो न केवल कूलिंग बेहतर होगी बल्कि अंदर की हवा भी साफ और ताज़ा महसूस होगी।
तो अगली बार जब आप सफर पर निकलें और AC ऑन करें, तो यह जरूर सोचें कि कैसे उसका इस्तेमाल संतुलन में रखकर आप न सिर्फ गर्मी से राहत पा सकते हैं, बल्कि अपनी कार की परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी को भी बेहतर बना सकते हैं।