भारत के 33वें विदेश सचिव बने हर्षवर्धन श्रृंगला, संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली: हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को नए विदेश सचिव का कार्यभार संभाल लिया। वह विजय गोखले की जगह लेंगे। वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला को दो वर्ष के लिए नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के 33वें विदेश सचिव बने। कार्यभार संभालने से पहले श्रृंगला ने पत्रकारों से कहा था कि सभी प्रयास देश को समर्पित होंगे।

 

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र-निर्माण में मंत्रालय की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं जैसा कि मैं 36 साल पहले था। तब मैं एक युवा के तौर पर इनसे जुड़ा था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्साहित हूं। विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट कर श्रृंगला की नियुक्ति की जानकारी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News