विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल के उद्योग मंत्री से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र संपन्न होने पर विश्वास व्यक्त किया। जयशंकर मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर इजराइल पहुंचे।

जयशंकर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज यरुशलम में इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ शानदार मुलाकात हुई।'' पोस्ट में कहा गया है, ‘‘निवेश और नवाचार सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र संपन्न होने पर विश्वास व्यक्त किया, जिससे हमारी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।'' इससे पहले दिन में, जयशंकर ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की। जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News