UAE Summit में भारत की धाक, यूरोप-UK-मिस्र के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 04:00 PM (IST)
Dubai: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उच्च-स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से इतर यूरोप, ब्रिटेन और मिस्र के अपने समकक्षों से मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण भूराजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए विश्व के नेता और नीति निर्माता यूएई में एकजुट हुए हैं। जयशंकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि लक्जमबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल, पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की और लातविया की विदेश मंत्री बैबा ब्रेज के साथ मिलकर ‘‘बहुत अच्छा लगा''।
Jaishankar meets UK, Luxembourg Deputy PMs on sidelines of Sir Bani Yas Forum in UAE
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YIHWDLigtw#Jaishankar #UK #Luxembourg #DeputyPMs #SirBaniYasForum #UAE pic.twitter.com/HZEpdMnlKH
मंत्री संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में तीन दिवसीय ‘सर बानी यास फोरम 2025' में भाग लेने पहुंचे थे। सम्मेलन रविवार को समाप्त हुआ। जयशंकर ने शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी को सर बानी यास फोरम 2025 के दौरान देखकर अच्छा लगा।'' विदेश मंत्री ने एक अन्य बैठक को लेकर कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बदर अब्देलट्टी से मुलाकात करके ‘‘अच्छा लगा''। सर बानी यास फोरम एक वार्षिक मंच है जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए वैश्विक नेताओं, मंत्रियों और विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।
