Public Holidays: 24-25 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का आदेश जारी, स्कूल-काॅलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:12 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवकाश में बड़ा बदलाव करते हुए छुट्टी की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी है। सरकार के इस नए निर्णय ने विद्यार्थियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों तक सभी की तैयारियों में उलटफेर कर दिया है।
छुट्टी सोमवार से सरककर मंगलवार तक पहुंची
पहले राज्य में 24 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब प्रशासन ने इसे संशोधित करते हुए 25 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी मानने का आदेश जारी किया है। प्रमुख सचिव मनीष चौहान के निर्देश के मुताबिक, परंपरा के अनुसार यह दिन अवकाश का होता है, लेकिन इस बार इसे राजकीय स्तर पर एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार मंगलवार, 25 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय, कॉलेज, और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।
लगातार छुट्टी की उम्मीद टूट गई
यह बदलाव उन लोगों के लिए थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ है जो रविवार (23 नवंबर) और सोमवार (24 नवंबर) को जोड़कर दो दिन की आरामदायक छुट्टी की उम्मीद कर रहे थे। पहले की तारीख बरकरार रहती, तो रविवार और सोमवार दो दिन का बैक-टू-बैक अवकाश मिलता। लेकिन नई तारीख लागू होने से लगातार दो दिन का आराम संभव नहीं होगा। अब सिर्फ 25 नवंबर को ही सम्पूर्ण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हालांकि छुट्टी आगे खिसकाई गई है, फिर भी सरकार ने साफ कर दिया है कि संशोधित आदेश के अनुसार मंगलवार को पूरे राज्य में सभी संस्थान बंद रहेंगे।
