Gold Price Drop: सोना हुआ ₹4,600 सस्ता, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट कार्ड देखें
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:22 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पटना के सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहां एक ओर सोना लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है, वहीं चांदी ने जोरदार तेजी दिखाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में बदलते रुझान और स्थानीय मांग में बदलाव की वजह से यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सोना हुआ सस्ता, खरीददारों के लिए मौका
पिछले सात दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब ₹4,600 प्रति 10 ग्राम तक नीचे आई है। फिलहाल पटना के बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। जीएसटी जोड़ने पर यह दर लगभग ₹1,29,368 प्रति 10 ग्राम हो जाती है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹1,16,500 प्रति 10 ग्राम, और 18 कैरेट सोने की दर ₹95,500 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है।
चांदी में जबरदस्त उछाल
सोने की नरमी के विपरीत, चांदी ने इस हफ्ते बाजार को चौंका दिया है। कीमतों में लगभग ₹8,000 प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पटना के ज्वेलरी बाजार में अब एक किलो चांदी ₹1,59,000 में बिक रही है, जबकि हॉलमार्क चांदी का भाव ₹1,57,000 प्रति किलो है। जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी दर ₹1,61,710 प्रति किलो तक पहुंच रही है।
पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट
अगर आप पुराने गहनों को नए से बदलने का सोच रहे हैं, तो जान लें मौजूदा एक्सचेंज रेट —
-
22 कैरेट पुराने सोने के गहने: ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट पुराने सोने के गहने: ₹92,500 प्रति 10 ग्राम
-
हॉलमार्क चांदी के गहने: ₹153 प्रति ग्राम
-
नॉन-हॉलमार्क चांदी के गहने: ₹150 प्रति ग्राम
क्यों बदल रहे हैं दाम?
बाजार जानकारों के मुताबिक, हालिया गिरावट के पीछे डॉलर इंडेक्स में मजबूती, विदेशी फंड्स की बिकवाली और सोने में मुनाफावसूली जैसी वजहें हैं। वहीं, चांदी में ग्लोबल इंडस्ट्रियल डिमांड और वेडिंग सीजन की खरीदारी ने तेजी का माहौल बना दिया है।
