गुजरात चुनाव: BJP और कांग्रेस ऐसे लुभा रही वोटर्स को

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 12:23 PM (IST)

सूरतः गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी दंगल में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। गुजरात चुनाव में कुछ ही दिन बाकि बचे हैं ऐसे में भाजपा और कांग्रेस वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है। भाजपा हर रोज छह लाख व कांग्रेस 50 हजार लोगों तक रोज एक मैसेज भेज रही है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ने ही दावा किया कि वह रोज मतदाताओं तक पार्टी के मैसेज को पहुंचाते हैं।

भाजपा के सूरत आईटी सेल इंचार्ज पीवीएस शर्मा के मुताबिक करीब 700 लोग सेल से जुड़े हुए हैं, जो पार्टी के लिए काम करते हैं। वहीं कांग्रेस ने सूरत शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में दो वर्कर्स तैनात किए हैं, जो मेन आईटी सेल को इलाके की हर तरह की जानकारी देते हैं और आईटी सेल फेसबुक, ट्विटर या वॉट्सऐप के जरिए मिलने वाली मतदाताओं की हर मुश्किल को दूर करते हैं। इतना ही कांग्रेस भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को हुई परेशानी के बारे सभी जानकारियां जुटा रही है ताकि वह इसको मुद्दा बना मैसेज करके इसकी जानकारी वोटर्स तक पहुंचाए। दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस के 60 सालों के काम को आधार बनाकर निशाना साध रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News