लोकसभा चुनाव में अपनी हार को भांपकर कांग्रेस वोट के लिए नक्सलियों की वकालत कर रही: भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट के लिए नक्सलियों की वकालत कर रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव में इसने अपनी हार को पहले ही भांप लिया है। यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेल्लन को संबोधित करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को ‘शहीद' बताया और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए।

पिछले तीन दशकों से नक्सली समस्या का सामना कर रहे राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सलियों को मार गिराया। पूनावाला ने कहा, ‘‘हमने छत्तीसगढ़ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑपरेशन देखा है जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। यह वास्तव में सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सुरक्षा बलों की कार्रवाई का स्वागत करने के बजाय कांग्रेस ने वही किया जो उससे अपेक्षित था। लेकिन उसका यह दावा सोच से परे है कि नक्सली शहीद थे।

इसने हमारे सुरक्षा बलों की बहादुरी पर सवालिया निशान लगा दिया है।'' पूनावाला ने श्रीनेत की टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप चलाते हुए कहा, ‘‘सुप्रिया श्रीनेत ने नक्सलियों को शहीद बताया और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस (ऑपरेशन) की गहन जांच की जानी चाहिए।'' भाजपा नेता ने कहा कि श्रीनेत ने विपक्षी ‘इंडिया' गुट का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है। पूनावाला ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता नक्सलियों की वकालत कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं। वे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी का विरोध करते हुए आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होने से नहीं हिचक रहे हैं।'' वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के खिलाफ छत्तीसगढ़ की लड़ाई के इतिहास में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या किसी एक मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के लिहाज से अब तक की सर्वाधिक संख्या है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News