महबूबा मुफ्ती का बयान- कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान BJP सांप्रदायिक तनाव फैला रही

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 09:10 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र "जन-समर्थक" है और इससे भाजपा "घबरा" गई है और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करके अपनी "हताशा" दिखा रही है। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “‘इंडिया' गठबंधन का घोषणापत्र कहता है कि महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा, किसानों को एमएसपी दिया जाएगा, जिससे राजग घबरा गया है। (इंडिया) गठबंधन अच्छा काम कर रहा है।"

PunjabKesari

अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ रही मुफ्ती ने कहा कि यह 70 साल में पहली बार है कि "इतना अच्छा, जन-समर्थक घोषणापत्र" जारी किया गया है जो गरीब लोगों, बेरोजगार युवाओं और किसानों के बारे में बात करता है। उन्होंने कहा, “इससे वे (भाजपा) घबरा गए हैं और भाजपा नेता हिंदू-मुस्लिम तनाव को बढ़ावा देने के लिए बयान जारी कर रहे हैं। यह उनकी हताशा को दर्शाता है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News