School Closed: इस राज्य में स्कूल-कॉलेज 10 अक्टूबर तक बंद, अब 13 अक्टूबर से लगेंगी क्लासेस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अक्टूबर की शुरुआत जहां पूरे देश में त्योहारों और छुट्टियों की उमंग लेकर आई है, वहीं उत्तर बंगाल के पहाड़ी और तराई इलाकों में हालात बिल्कुल उलट हैं। दार्जिलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग जैसे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मूसलधार बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (GTA) ने क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है।

शिक्षण संस्थानों पर ताला, 13 अक्टूबर से दोबारा खुलने की उम्मीद
GTA द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 8 से 10 अक्टूबर, 2025 तक दार्जिलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थान - चाहे वे सरकारी हों, सहायता प्राप्त, निजी, या मिशनरियों द्वारा संचालित - पूरी तरह से बंद रहेंगे।

इनमें शामिल हैं:
प्राइमरी और मिडिल स्कूल
माध्यमिक विद्यालय
SSK और MSK संस्थान
कॉलेज (सामान्य और तकनीकी दोनों)
अगर हालात सामान्य रहते हैं, तो सभी संस्थान सोमवार 13 अक्टूबर को फिर से खोल दिए जाएंगे।

भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात
4 और 5 अक्टूबर को हुई भारी बारिश के बाद से पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। कई सड़कें बंद हो गई हैं, और गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। इसके चलते छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल-कॉलेज आना मुश्किल हो गया है। GTA के अनुसार, यह निर्णय सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के मद्देनजर लिया गया है।

36 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी
आपदा की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है।
NDRF और जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।
सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्रभावित इलाकों से पर्यटकों को भी निकाला गया है।
अब मौसम में सुधार हो रहा है, जिससे राहत कार्य में तेजी आई है।

यातायात और संपर्क बाधित
भूस्खलन के कारण कई मुख्य सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और स्टाफ का सफर असंभव हो गया है। कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिन हालात पर नजर रखी जाएगी, और मौसम में सुधार होने पर धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए निर्देश
सभी को सलाह दी गई है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें
स्कूल-कॉलेज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें
13 अक्टूबर को स्थिति की समीक्षा के बाद ही कक्षाएं फिर से शुरू होंगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News