PNB घोटाला: मेहुल चोकसी केस में हरीश साल्वे की मदद ले रही भारत सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत वापिस लाने के लिए भारत सरकार वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से सलाह-मशविरा कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरीश साल्वे डोमिनिका की हाईकोर्ट में भारत का पक्ष रख सकते हैं। मौजूदा समय में साल्वे महारानी एलिजाबेथ के कानूनी सलाहकार हैं। मेहुल चोकसी की फिलहाल डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले की सुनवाई चल रही है। वहीं हरीश साल्वे ने बताया कि चोकसी के केस में क्या कदम उठाने हैं, इसको लेकर मेरी भारत सरकार से बात चल रही है और मैं उनको सलाह दे रहा हूं।

 

साथ ही साल्वे ने बताया कि डोमिनिका की कोर्ट में भारत सरकार कोई पार्टी नहीं है बल्कि भारत सिर्फ डोमिनिका प्रशासन की मदद कर रहा है। साल्वे ने कहा कि अगर सुनवाई में भारत को मौका दिया जाता है और वहां के अटॉर्नी जनरल उनकी कोर्ट में मुझे प्रवेश की अनुमति देते हैं तो मैं इस केस में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। हरीश साल्वे इससे पहले कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी चोकसी मई में डोमिनिका में गिरफ्तार हुआ था। भारत से भागने के बाद चोकसी ने कथित तौर पर एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी और वह साल 2018 से वहीं रह रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News