सरकार ने दी सफाई Toll Plaza...अब दोपहिया वाहनों से टोल नहीं वसूलेगी, रिपोर्ट्स को बताया फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। सरकार ने उन सभी रिपोर्ट्स को फर्जी बताया है, जिनमें कहा जा रहा था कि जल्द ही दोपहिया वाहनों से भी टोल प्लाजा पर यूजर फीस वसूली जाएगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने साफ किया है कि फिलहाल ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है।
सरकार ने क्या कहा?
मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों से किसी भी प्रकार की कोई यूजर फीस नहीं ली जाती है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि टोल प्लाजा पर यूजर फीस सिर्फ चार या उससे ज़्यादा पहियों वाले वाहनों से ली जाती है, जैसे कार, जीप, ट्रक और बसें। राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार, दोपहिया वाहनों पर टोल शुल्क वसूलने का कोई प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें: साइबर जालसाजी का नया मामला: Fake प्रोफाइल बनाकर महिला को फंसाया फिर अश्लील वीडियो बनाकर मांगे पैसे, मामला दर्ज
₹3,000 के FASTag एनुअल पास की धूम
इससे पहले, NHAI ने एक और बड़ी खबर दी थी। उन्होंने बताया था कि ₹3,000 का FASTag एनुअल पास लॉन्च होने के बाद सिर्फ चार दिनों में ही 5 लाख से ज़्यादा पास बिक चुके हैं, जिससे ₹150 करोड़ का राजस्व मिला है। यह पास उन निजी वाहन मालिकों के लिए है जो एक साल या 200 टोल ट्रिप्स (जो भी पहले हो) तक टोल फ्री यात्रा कर सकते हैं।