अब नर्सरी से लेकर 5वीं तक सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगेगी, जानें क्यों लिया दिल्ली सरकार ने ये फैसला
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 07:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए आज एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों की पढ़ाई अनिवार्य रूप से वर्चुअल मोड में कराई जाएगी। यह कदम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि खराब हवा का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर पड़ता है।
सरकार के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है, जिससे बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को फिलहाल स्कूल बुलाने की बजाय ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है।
