Gold-Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भारी बढ़ोतरी, जानिए आज के ताजा रेट

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोने-चांदी के बाजार में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लगातार तेजी के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि दूसरी ओर चांदी का भाव तेज़ी से उछला है। दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोना आज 160 रुपये सस्ता हो गया है, वहीं चांदी 4,000 रुपये की बड़ी छलांग के साथ 1.73 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। निवेशकों की नजर अब आने वाले दिनों के बाजार रुझान पर टिक गई है। 

सोने के दाम में गिरावट

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपये गिरकर 127,750 रुपये पर आ गई है, जो कल 127,910 रुपये थी। दिल्ली बाजार में गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोना 12,790 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के 12,806 रुपये से 16 रुपये कम है।

24 कैरेट सोने के ताज़ा रेट (दिल्ली)

1 ग्राम – 12,790 रुपये (16 रुपये की कमी)

8 ग्राम – 1,02,320 रुपये (128 रुपये की कमी)

10 ग्राम – 1,27,900 रुपये (160 रुपये की कमी)

100 ग्राम – 12,79,000 रुपये (1,600 रुपये की गिरावट)

22 कैरेट सोना (दिल्ली)

1 ग्राम – 11,725 रुपये (15 रुपये कम)

8 ग्राम – 93,800 रुपये (120 रुपये की गिरावट)

10 ग्राम – 1,17,250 रुपये (150 रुपये की कमी)

100 ग्राम – 11,72,500 रुपये (1,500 रुपये की गिरावट)

18 कैरेट सोना (दिल्ली)

1 ग्राम – 9,596 रुपये (12 रुपये कम)

8 ग्राम – 76,768 रुपये (96 रुपये कम)

10 ग्राम – 95,960 रुपये (120 रुपये की कमी)

100 ग्राम – 9,59,600 रुपये (1,200 रुपये की कमी)

चांदी की कीमतों में उछाल

सोने की कमजोरी के बीच चांदी के भाव में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। आज चांदी के दाम 4,000 रुपये बढ़कर 1.73 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News