Gold Silver Rate Change: थोड़ी देर पहले ही सोने-चांदी के रेटों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें नए दाम

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये चढ़कर 1,29,100 रुपये पर पहुंचा। दिलचस्प बात यह है कि जहां सोना महंगा हुआ, वहीं चांदी 1,000 रुपये टूटकर 1,63,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,077.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि हाजिर चांदी 0.66% बढ़कर 50.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। विशेषज्ञों के मुताबिक मजबूत डॉलर सोने की चाल को सीमित कर रहा है, जबकि चीन-जापान तनाव गिरावट पर ब्रेक लगा रहा है। हालिया भारी बिकवाली के चलते पिछले हफ्ते सोना 2.5% और चांदी 5.5% टूट चुकी है। फेड अधिकारियों के आक्रामक बयान के कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीदें भी धीमी पड़ी हैं।

MCX पर उलट तस्वीर- सोना टूटा, चांदी और नीचे

दिल्ली के स्पॉट मार्केट में जहां सोना महंगा हुआ, वहीं वायदा बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 5 दिसंबर 2025 को एक्सपायर होने वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 661 रुपये टूटकर 1,22,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी यहां कमजोर दिखी—इसी अवधि वाले कॉन्ट्रैक्ट में 1,435 रुपये (0.92%) की गिरावट दर्ज की गई, और कीमतें 1,54,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News