Gold Rate Today: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें 10 ग्राम 25K का ताजा रेट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मंगलवार, 25 नवंबर को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का दाम बढ़कर 1,25,342 रुपये पहुंच गया है, जबकि सोमवार शाम यह 1,23,308 रुपये था। यानी सोना 2034 रुपये महंगा हुआ है।
चांदी में भी आया उछाल
वहीं चांदी भी 3369 रुपये उछलकर 1,57,019 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ध्यान देने वाली बात है कि ये भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के बिना जारी किए जाते हैं। ज्वेलरी खरीदते समय कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज की वजह से और बढ़ जाती हैं। साथ ही IBJA शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर दरें जारी नहीं करता।
यह भी पढ़ें - पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आई पत्नी हेमा मालिनी
IBJA द्वारा जारी ये रेट बाजार का औसत मानक होते हैं, जिनमें किसी तरह का GST, टैक्स या मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होता। इसलिए ज्वेलरी की वास्तविक कीमत इनसे अधिक होती है।
