Gold-Silver Rate: सोने-चांदी में के दामों में बड़ा उलटफेर, गोल्ड कीमतों में आई भारी गिरावट! जानें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशलन डेस्क: मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 200 रुपये सस्ता होकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को यह 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सर्राफा बाजार में यह गिरावट स्थानीय मांग में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते देखी गई। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की कमजोर रुचि के कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा।

चांदी में आई मजबूती, 200 रुपये की तेजी

जहां एक ओर सोना सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। चांदी 200 रुपये उछलकर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को इसका भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। वैश्विक बाजार में भी चांदी में मजबूती रही। एशियाई कारोबार के दौरान हाजिर चांदी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 30.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। निवेशकों का रुझान धीरे-धीरे चांदी की ओर भी बढ़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्या है स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इस बढ़त की वजह वैश्विक टैरिफ तनाव और डॉलर इंडेक्स का स्थिर रहना बताया जा रहा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, "चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव ने सोने की सुरक्षित निवेश मांग को फिर से बढ़ा दिया है। इसके अलावा रुपये की कमजोरी भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है।"

बाजार की नजर अब फेड की पॉलिसी पर

विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजों का बाजार बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बुधवार को फेड की बैठक के नतीजे आने वाले हैं वहीं गुरुवार को अमेरिका का महंगाई डेटा (सीपीआई) और शुक्रवार को उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) भी जारी होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का मानना है कि इन आंकड़ों के बाद वैश्विक सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

क्या करें निवेशक?

अगर आप सोने या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो मौजूदा उतार-चढ़ाव को देखते हुए थोड़ी सतर्कता जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक बाजारों में स्थिति स्पष्ट नहीं होती तब तक कीमतों में हलचल बनी रह सकती है। लंबे समय के निवेशकों के लिए हर गिरावट एक अवसर बन सकती है।

आज के प्रमुख रेट्स (दिल्ली सर्राफा बाजार में):

धातु शुद्धता कीमत (प्रति 10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट ₹91,250
सोना 22 कैरेट ₹90,800
चांदी शुद्ध ₹92,700 प्रति किग्रा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News