Gold 10G/1 lakh : सोना हुआ महंगा, इस दिन से 1,53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा Gold

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम साबित हो सकती है। लंबे समय से स्थिर चल रही सोने की कीमतों में अब एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹550 की बढ़त के साथ ₹99,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। हाल के दिनों में वैश्विक संकेतों और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह वृद्धि दर्ज की गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में यह कीमती धातु फिर से नई ऊंचाइयों को छू सकती है। यहां तक कि 2026 तक 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1.53 लाख तक भी जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रुख
वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3375 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि इसमें थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहद मजबूत माना जा रहा है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में भी 2% की बढ़त देखने को मिली है और यह 3396.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है।

घरेलू बाजार में क्या है ताजा भाव?
भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के बाद यह ₹96,000 प्रति 10 ग्राम से नीचे बंद हुआ। हालांकि जानकारों का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी है और जल्द ही बाजार में फिर से मजबूती लौटेगी।

दूसरी ओर, चांदी ने जबरदस्त छलांग लगाई है और यह अब ₹1,00,370 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जो कि पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में ₹1,170 की वृद्धि दर्शाता है।

रिटर्न और निवेशकों की दिलचस्पी
इस साल अक्षय तृतीया के बाद से अब तक सोने में 35% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। निवेशकों को अब तक करीब 29% तक का रिटर्न मिल चुका है। यही वजह है कि आने वाले समय में निवेशक फिर से गोल्ड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। विश्लेषकों की मानें तो अगर वैश्विक आर्थिक हालात अस्थिर रहे और डॉलर में कमजोरी बनी रही, तो 2025 के अंत तक सोने की कीमत ₹1,35,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। और यदि यही ट्रेंड जारी रहा तो 2026 तक यह ₹1,53,000 के आंकड़े को भी पार कर सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमतें $5,000 प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News