MCX Gold Rate: सोना हुआ सस्ता: MCX पर आई गिरावट, 24K और 22K के दामों में बदलाव

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने-चांदी की कीमतों में इन दिनों ज़बरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। एक ओर जहां घरेलू बाजार में सोना चमकते हुए ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर एमसीएक्स (MCX) पर इसकी कीमतों में तेज़ गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों के लिए यह उतार-चढ़ाव किसी झटके से कम नहीं है।

आज MCX पर सोना करीब 393 अंक की गिरावट के साथ 96,028 रुपये पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट रही, और यह 98,053 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती देखी गई।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमत में एक दिन पहले 800 रुपये की छलांग लगाई गई और यह 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। चांदी भी 100 रुपये की मजबूती के साथ 98,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

इस तेजी के पीछे डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना भी एक बड़ी वजह रही। डॉलर इंडेक्स एक महीने के सबसे निचले स्तर (99 से नीचे) पर पहुंच गया, जिससे सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में करीब 70 डॉलर का उछाल दर्ज किया गया।

सर्राफा बाजार में क्या रहा ताज़ा भाव?

पिछले हफ्ते अगर देखें तो सोने की कीमतों में मामूली बढ़त रही—करीब 200 रुपये प्रति ग्राम, जबकि चांदी में जबरदस्त गिरावट देखी गई। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार:

  • 24 कैरेट सोना अब बढ़कर 95,516 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 95,309 रुपये था।

  • 22 कैरेट सोना बढ़कर 87,493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पहले यह 87,303 रुपये पर था।

  • 18 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर 71,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो पहले 71,482 रुपये था।

चांदी का क्या हाल है?

जहां सोने ने तेजी दिखाई, वहीं चांदी की चाल सुस्त रही। IBJA के अनुसार, चांदी में 813 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई और यह 96,519 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि पहले इसका दाम 97,332 रुपये प्रति किलो था।

कच्चा तेल और वैश्विक संकेत

दूसरी ओर, कच्चा तेल फिलहाल 64 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर डॉलर की कमजोरी ने सोने को सहारा दिया है, लेकिन घरेलू वायदा बाजार में निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, जिससे कीमतों में गिरावट आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjna

Related News