Gold Price Today: एक हफ्ते में बदले दाम, 10 ग्राम सोने की कीमत में आया कितना उछाल? देखें आज के लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते में भी इसके रेट में बदलाव आया है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले पिछले सात दिनों में आए बदलाव को जरूर देख लें कि कीमतें सस्ती हुई हैं या फिर महंगी। ताजा जानकारी के मुताबिक Multi Commodity Exchange (MCX) और घरेलू बाजार दोनों में सोने के भाव बढ़े हैं, हालांकि ये अभी भी अपने All Time High से नीचे हैं।
MCX पर सोने की कीमतें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त एक्सपायरी वाले सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- 11 जुलाई को 10 ग्राम सोने की कीमत 97,818 रुपये थी।
- 18 जुलाई को यह बढ़कर 98,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
यानि एक हफ्ते में 197 रुपये प्रति 10 ग्राम का हल्का इजाफा हुआ। फिर भी, MCX पर सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से अभी भी सोना अपने लाइफटाइम हाई से करीब 3,063 रुपये सस्ता है।
घरेलू बाजार में सोने के रेट
घरेलू मार्केट में भी पिछले हफ्ते सोने के दाम बढ़े। Indian Bullion Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक:
- 11 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 97,473 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
- 18 जुलाई को ये बढ़कर 98,243 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
यानि एक हफ्ते में घरेलू बाजार में सोना 770 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ।
अलग-अलग कैरेट के लेटेस्ट रेट
अब जानते हैं विभिन्न कैरेट गोल्ड के दाम –
- 24 कैरेट गोल्ड: 98,243 रुपये/10 ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड: 95,890 रुपये/10 ग्राम
- 20 कैरेट गोल्ड: 87,440 रुपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट गोल्ड: 79,580 रुपये/10 ग्राम
- 14 कैरेट गोल्ड: 63,370 रुपये/10 ग्राम
ज्वेलरी खरीदते वक्त कितना देना होगा?
IBJA द्वारा जारी रेट पूरे देश में समान होते हैं, लेकिन जब आप ज्वेलरी खरीदते हैं तो उस पर 3% GST और मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है। अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग हो सकता है, इसलिए दुकान पर कीमत थोड़ी ज्यादा पड़ती है।
ज्वेलरी में किस कैरेट का इस्तेमाल होता है?
ज्वेलरी बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट गोल्ड से भी गहने बनवाते हैं।
सोने की शुद्धता जांचने के लिए उस पर हॉलमार्क देखा जा सकता है:
- 24 कैरेट पर 999
- 23 कैरेट पर 958
- 22 कैरेट पर 916
- 21 कैरेट पर 875
- 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
इस समय सोना पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ा महंगा हुआ है लेकिन अभी भी अपने All Time High से सस्ता मिल रहा है। अगर आप सोने में निवेश या ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो ताजा रेट देखकर ही फैसला लें।