गडकरी ने किया बड़ा ऐलान- अब सड़कों पर नही दिखाई देंगे 15 साल से पुराने वाहन
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 11:52 AM (IST)

ऑटो डेस्क: देश में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को देखते हुए सरकार द्वारा समय- समय पर नियम बनाए जाते हैं। अब हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब 15 साल से पुराने सरकारी वाहन सड़कों पर नही दिखाई देंगे, यानि उन्हें स्क्रैप कर दिया जाएगा। यह नया नियम सभी राज्यों में लागू किया जाएगा और यह नियम 15 साल से पुरानी सरकारी बसें, ट्रक और कारों पर लागू होगा। इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। इस नियम को लागू करने से स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और पर्यावरण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
=
गडकरी ने किया ऐलान-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को नागपुर में वार्षिक 'एग्रो-विजन' कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान कहा कि "कल, मैंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किए कि भारत सरकार के सभी वाहन जो 15 साल पूरे कर चुके हैं, उन्हें कबाड़ में भेज दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें इस नीति को राज्य स्तर पर अपनाना चाहिए।" अपने संबोधन में आगे उन्होने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल के दो प्लांट लगभग शुरू हो गए हैं। जिनमें से एक प्रति दिन में 1 लाख लीटर इथेनॉल का प्रोड्क्शन का काम किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकारी वाहनों के लिए लाए गए इस नियम को स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत लाया गया है। इस नियम में दिल्ली जैसे जगहों पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और पेट्रोल गाड़ियों को 15 साल तक चलाया जा सकता है,जिसके बाद इन गाड़ियों को स्क्रैप करने की आवश्यकता होगी।