दोस्त कहते थे इस लड़के को पागल, अब मिली एक करोड़ की स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 03:29 PM (IST)

रायपुर : इसे किस्मत कहें या टैलेंट जिस लड़के को उसके दोस्तों ने पागल तक करार दे दिया उसे देश की टॉप यूनिवर्सिटीज कंप्यूटर साइंस में बीटेक में उनके यहां एडमिशन लेने की ऑफर दे रही हैं। इस लड़के का नाम है तनुज तिवारी। तिवारी एक करोड़ तीन लाख रुपए की ऑफर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में दाखिला लेने जा रहे हैं जबकि देश की नामी गिरामी ९ यूनिवर्सिटीज ने इन्हें दाखिला देने को कहा था। ये 9 विश्वविद्यालय देश के 100 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं। 


प्रो. डा. संजय तिवारी के बेटे तनुज स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट में पूरी दुनिया में सेकेंड परसेंटाइल हासिल कर चुके हैं। अपने दोस्तों के बारे में तनुज बताते हैं कि जब एक अंकल की सलाह पर आईआईटी छोड़ सैट की तैयारी करने का फैसला लिया तो दोस्तों ने मुझे पागल तक कह दिया। साथ ही ताने भी मारे कि विदेश में पढऩे के सपने देखना बंद कर वरना तेरा नुकसान होगा। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News