एक ही परिवार के चार लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के फागोग गांव में बुधवार को उस समय मातम छा गया जब आठ वर्षीय शौर्य ने अपनी मां सहित परिवार के चार सदस्यों की चिता को अग्नि दी। मंगलवार को भालूघाट के निकट हुए भूस्खलन की चपेट में एक निजी बस के आ जाने से कुल 16 लोगों की मौत हो गयी थी। हादसे में जान गंवाने वालों में दो बच्चों सहित इस परिवार के चार लोग भी शामिल थे। हादसे के बाद मंगलवार को ही तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाश अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया।

दुर्घटना स्थल के पास अंजना देवी (29), उनके बेटे नक्श (7), आरव (4) और भाभी कमलेश (36) की चिताएं जलाई गईं। पोस्टमार्टम के बाद चारों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए और उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। दुर्घटना में कमलेश का बेटा शौर्य और उसकी बड़ी बहन आरुषि (10) घायल हो गए थे। उन्हें एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गयी। रिश्तेदारों के अनुसार, परिवार गंगलोह गांव में अंजना के पैतृक घर एक समारोह में शामिल होने गया था।

यह हादसा उस समय हुआ जब वे घर लौट रहे थे। अंजना के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने अंजना को निजी गाड़ी से छोड़ने की पेशकश की थी लेकिन वह बस से जाने पर अड़ी रही। एक रिश्तेदार ने नम आंखों से कहा, "अगर वह मान जाती, तो वह अभी हमारे बीच होती।" अंजना के पति विपिन कुमार सेना में हैं। नक्श अल्फा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरीं का छात्र था, जबकि उसका छोटा भाई आरव उसी स्कूल में किन्डरगार्टन में पढ़ता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News