12 घंटे बाद जिंदगी की जंग हारा सत्यम, 300 फीट गहरे बोरवेल ने ली जान

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:06 PM (IST)

भाेपालः मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में करीब 300 फीट सूखे बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम सत्यम को बचाया नहीं जा सका। 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सत्यम को बोरवेल से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इछावर तहसील के रामनगर में गुरुवार शाम को सत्यम खेलते हुए बोरवेल में जा गिरा। परिजन उसे शाम 4 बजे से तलाश कर रहे थे। करीब शाम 6 बजे बोरवेल के अंदर से सत्यम की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

PunjabKesari

बच्चे को बचाने के लिए जेसीबी की मदद से बोरवेल के समांनतर खुदाई शुरू की गई। भोपाल से आए आपदा प्रबंधन के दल ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। डॉक्टरों के मुताबिक, बोरवेल में गिरने के कुछ ही घंटों के भीतर सत्यम की मौत हो गई। सत्यम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें हैं। उसके माता-पिता ईंट बनाने का काम करते हैं। वह पहली बार बेटे को काम पर साथ लेकर गए थे, तभी यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News