गुजरात में भयानक सड़क हादसा, 3 भाइयों समेत पांच लोगों की मौत; 3 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद जिले के धोलेरा कस्बे के निकट सोमवार को एक वाहन (एसयूवी) की एक कार से टक्कर हो जाने से तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्या कहती है पुलिस?
धोलेरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। एसयूवी में कुल छह लोग सवार थे, जबकि कार में दो महिलाएं सवार थीं।''

एसयूवी वाहन में सवार लोग भावनगर से अहमदाबाद लौट रहे थे। एसयूवी सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनमें से तीन सगे भाई थे, जबकि एक अन्य उनका चचेरा भाई था। उन्होंने बताया कि मरने वालों में कार सवार एक महिला शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि घायलों को भावनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, आज कर्नाटक के होलालकेरे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई। यह परिवार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से उडुपी जा रहा था। हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुआ। प्राथमिक जांच के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चलाते समय वाहन चालक को नींद आ गई, जिसके कारण गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। लॉरी मंगलुरु से बेल्लारी की ओर जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News