दिल्ली : मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में शुक्रवार अपराह्न एक ट्रक और स्कूटर की टक्कर में 16 वर्षीय एक लड़के एवं उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना अपराह्न करीब तीन बजे ओल्ड नरेला-बवाना रोड पर राजीव आवास योजना परिसर के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना की सूचना मिलने पर उसकी एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा मौके का मुआयना करने के लिए अपराध शाखा की टीम को भी बुलाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, दरियापुर कलां गांव के किशोर और उसकी मां (40) स्कूटर से नरेला से बवाना की ओर जा रहे थे तभी उनके दोपहिया वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि घायल लड़के को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में तथा उसकी मां को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News