Kolkata fire: मोमो बनाने वाली फैक्टरी के तीन लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 11:03 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में 26 जनवरी को लगी आग की घटना में मोमो बनाने वाली इकाई के दो कर्मचारियों और एक अनुबंधित सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी। कंपनी ने बुधवार को मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और “आजीवन मासिक वेतन” सहायता देने की घोषणा की।
इस भीषण आग में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी और दक्षिण 24 परगना जिले के आनंदपुर इलाके में स्थित मोमो बनाने वाली इकाई और गोदाम पूरी तरह जल गए थे। रेस्तरां और पैकेज्ड फूड कंपनी ‘वॉव! मोमो' ने एक बयान में कहा कि 26 जनवरी को देर रात करीब तीन बजे बगल के एक गोदाम में लगी आग तेजी से फैलकर कंपनी के एक गोदाम तक पहुंच गई, जिससे पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई।
कंपनी ने बताया कि इस हादसे में उसके दो कर्मचारी और एक अनुबंधित सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। बयान के अनुसार, आग कथित तौर पर पास के गोदाम में अनधिकृत रूप से खाना पकाने की गतिविधियों के कारण लगी थी। कंपनी ने कहा, “इस आग ने न सिर्फ हमारे लोगों की जान ली, बल्कि हमारे जज़्बे को भी झकझोर दिया।” कंपनी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और वैधानिक व सरकारी लाभों के अतिरिक्त दीर्घकालिक सहायता का आश्वासन दिया है।
बयान में कहा गया, “अपनी प्रतिबद्धता के तहत कंपनी ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता, आजीवन मासिक वेतन सहायता और मृतकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की है।” कंपनी ने यह भी कहा कि वह आग की घटना की जांच में प्रशासनिक और सरकारी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने आग में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। शहर विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने मंगलवार को कहा कि शव या उनके अवशेषों की पहचान के बाद यह राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएनए जांच कराने के लिए बुधवार को अदालत से अनुमति मांगी जाएगी। आग लगने की घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
