पहले भगवान के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर उड़ा ले गया दान पेटी...वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मंदिर में चोरी का एक अजीब वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि चोरों के भी अपने उसूल होते हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक चोर ने पहले मंदिर में भगवान के पैर छूकर प्रार्थना की और फिर नकदी की पेटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने रविवार को परिसर के CCTV फुटेज की जांच के बाद यह जानकारी दी।

 

एक अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने 9 नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई और कथित तौर पर नकदी पेटी चुरा ले गया, इस पेटी में करीब एक हजार रुपए थे।

 

अधिकारी ने कहा कि CCTV फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकदी पेटी को चुराकर फरार हो गया। फुटेज की एक क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News